धर्म-अध्यात्म

श्री उत्तरमुखी हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय हनुमान अष्टमी अन्नकुट महोत्सव

शनिवार को रामायण की चौपाईयो द्वारा हवनात्मक अनुष्ठान किया जाएगा

उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंकपात, मंगलनाथ मार्ग स्थित श्री उत्तरमुखी हनुमान मंदिर पर 23 दिसम्बर सोमवार को हनुमान अष्टमी पर अन्नकुट महोत्सव एवं ऐतिहासिक आतिशबाजी का आयोजन होगा। इस दौरा संध्या 6 बजे से विशाल भण्डारा महाप्रसादी प्रारंभ होगी। वहीं महाआरती रात्रि 8 बजे की जाएगी।
सचिव दीपक राजवानी के अनुसार मुख्य महंत अधिपति व्यवस्थापक पं. जानकीलाल पाठक के मार्गदर्शन में होने जा रहे हनुमान अष्टमी महोत्सव में 21 दिसम्बर शनिवार को रामायण की चौपाईयो द्वारा हवनात्मक अनुष्ठान प्रातः 8 बजे किया जाएगा। 22 दिसम्बर रविवार को श्री गुरु बृहस्पेश्वर महादेव का अभिषेक एवं भट्टी पूजन प्रातः 8 बजे होगा। मुख्य पुजारी पं. लक्ष्मीनारायण पाठक (चमन गुरु), पं. अमिष पाठक (गोलू गुरु), श्री उत्तरमुखी हनुमान भक्त समिति संरक्षक आचार्य पं. अखिलेश महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय कालूहेड़ा, अध्यक्ष अश्विन मेहता, मार्गदर्शक श्रीश्री 108 महन्त श्री नरेन्द्र जी महाराज, पं. दिनेश त्रिपाठी गोपालधाम आश्रम, उपाध्यक्ष दीपक पमानानी, अमित बोबल, भूपेन्द्र खण्डेलवाल, सचिव दीपक राजवानी, अमित आचार्य, कोषाध्यक्ष शंकर सेठिया, पद्माकर मूले, सह सचिव नवीन कॉकरिया, प्रवेश मारोठिया, हेमन्त मेहता, मीडिया प्रभारी रत्नेश सहानी, मनीष भड़क्तिया सहित समस्त श्री उत्तरमुखी हनुमान भक्त समिति ने श्री उत्तरमुखी हनुमान मंदिर अंकपात, मंगलनाथ रोड़ पर होने जा रहे हनुमान अष्टमी महोत्सव में सभी आस्तिक धर्मानुरागी जनों, श्रद्धालुजनों से इस पावन अवसर पर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button