श्री आदिनाथ भगवान को मोक्षकल्याणक पर निर्वाण लाडू समर्पित
श्री जी का पंचामृत अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन के बाद विधिवत सकल जैन समाज के सानिध्य में लाडू भक्ति के साथ चढाया गया।

उज्जैन। जैन शासन के 24 तिर्थंकरो के आगम के अनुसार उनके तिथि अनुसार गर्भ, जन्म, तप, केवल ज्ञान इस तरह पांच कल्याणक होते है। प्रथम तीर्थकर भगवान श्री 1008 आदिनाथ का माघ कृष्ण चतुर्दशी को मोक्षकल्याणक होने पर श्री आदिनाथ दि.जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में सुबह 8.30 बजे श्री जी का पंचामृत अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन के बाद विधिवत सकल जैन समाज के सानिध्य में लाडू भक्ति के साथ चढाया गया।
इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष भरत नीलम पांड्या, दिलीप सोगानी, सुरेश गुणमाला गंगवाल, कमल सेठी महावीर एवेन्यू, प्रदीप सुषमा बदनौरे, कमल सेठी लक्ष्मीनगर, शैलेन्द्र जैन गायक, ज्योतिंन्द्र कोकिला भूता, श्रीपाल गंगवाल, शैलेन्द्र जैन महावीर एवेन्यू, अभय शाह, महावीर बडजात्या, अनिल पतंग्या, महेन्द्र मंजुला कोटडिया, अशोक मंगला जैन, यश गोधा, सिध्दार्थ जैन, सुनीता गंगवाल, इंद्रा सेठी, रेणु कोठारी, अलका जैन, श्रुति बडजात्या, मधु कोठारी, श्वेता लुहाडिया, रंजना पाटोदी आदि समाजजनों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूण्यार्जन प्राप्त किया।