समाज संसार

श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक के दो दिवसीय षष्टम अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ

विवाह योग्य युवक युवतियों की देश सहित विदेश से आई प्रविष्टियां

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका में श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल के मार्गदर्शन में षष्टम अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होटल मित्तल में किया जा रहा है। शनिवार को षष्टम दो दिवसीय अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, श्री अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष विजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, बबलू तायल, अरविंद बागड़ी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, भगवानदास ऐरन, श्याम अग्रवाल एवं अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल द्वारा कुलदेवी मां लक्ष्मी एवं पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शुभारंभ पर मुस्कान अग्रवाल ग्रुप द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। मंचीय कार्यक्रम के दौरान अतिथि का दुपट्टा एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियो ने पत्रिका मिलन संजोग का विमोचन सम्पन्न किया। साथ ही परम्परा का निर्वाह करते हुवे समाज के वरिष्ठ संतोष अग्रवाल का शाल श्री फल से सम्मान किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। मंचीय कार्यक्रम के बाद अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। मंच पर अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों ने आकर अपना परिचय दिया एवं अपने जीवनसाथी की खोज को आगे बढ़ाया। श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मित्तल एवं टीम की महीनों की मेहनत रही की देश ही नही विदेशों से भी जिनमें अमेरिका कनाडा सहित कई देशों से परिचय सम्मेलन में इंट्री प्राप्त हुई। विगत 6 वर्षों से श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इनके द्वारा किये गए परिचय सम्मेलन से कई परिवारों में विवाह संबंध स्थापित हुए हैं। वर्ष भर समाजजन श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन के परिचय सम्मेलन का इंतजार बड़े ही उत्सुकता से करते हैं। परिचय सम्मेलन में श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक के विजय मित्तल, संयोजक संतोष गर्ग, सह संयोजक सत्यनारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, विजय गर्ग, सचिव रवि प्रकाश बंसल, अजीत मंगलम, दीपक मित्तल, राजेश बंसल, अमर अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, जितेंद्र अग्रवाल, अशोक मालवा, सरोज अग्रवाल, प्रोफेसर कविता मंगलम, ललिता मित्तल, तृप्ति मित्तल, अनीता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार सफल संचालन दीपक मित्तल एवं अजीत मंगलम ने किया।

Related Articles

Back to top button