धर्म-अध्यात्म
श्री अखण्ड ज्योती हनुमान मंदिर पर लगाया सवा क्विंटल मुंग के हलवे का भोग
सुंदरकांड पाठ की हुई पुर्णाहुति, बाबा का किया विशेष श्रृंगार
उज्जैन। श्री हनुमान अष्टमी पर फ्रीगंज स्थित श्री अखण्ड ज्योती हनुमान मंदिर पर बाबा का विशेष श्रंगार कर महाआरती की गई। वहीं सवा क्विंटल मुंग के हलवे का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम आयोजक व संयोजक मंदिर पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि प्रकटेश्वर महादेव मंदिर स्थित श्री अखंड ज्योति हनुमान मंदिर पर अति प्राचीन हनुमानजी की मुर्ती स्थापित है। जहां 23 दिसंबर हनुमान अष्टमी के पावन अवसर पर सुबह सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ व सुबह से शाम तक प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान हजारों श्रध्दालुओं ने हनुमानजी के दर्शन किये। सभी कार्यक्रम जनसहयोग से किया गया।