श्रीमद् भागवत कथा एवं 108 भागवत महापुराण कथा की साधारण सभा
साधारण सभा में अलग-अलग समितियां बनाकर सभी को कार्य विभाजन किए जाएंगे
![](https://kanaktimes.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-21-at-13.11.54-780x470.jpg)
उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल के संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर के नेतृत्व में होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा एवं 108 भागवत महापुराण कथा को लेकर रविवार दोपहर 4 बजे सुरभि गार्डन मंगलनाथ मार्ग पर साधारण सभा का आयोजन किया गया है।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा रसपान महोत्सव एवं 108 भागवत जी परायण सोम यज्ञ सम्राट आचार्य डॉक्टर गोस्वामी श्री ब्रिजोत्सव जी के श्री मुखारविंद से श्रीमद् भागवत रसपान महोत्सव का दिव्य एवं भव्य आयोजन होने जा रहा है। भागवत कथा के मुख्य संयोजक शैलेंद्र राठी, हरि सिंह यादव, पवन गोयल, सुभाष सोनी, मनोज खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आज होने वाली साधारण सभा में अलग-अलग समितियां बनाकर सभी को कार्य विभाजन किए जाएंगे ताकि इस ऐतिहासिक एवं भव्य कथा का रसपान धर्म परायण जनता ले सकें। इस साधारण सभा को सफल बनाने का आह्वान राजेंद्र शाह, हेतल शाह, विशाल नीमा, आनंद पुरोहित, नूपुर नीमा, अमित नागर, जयेश श्रॉफ, वर्तिका नागर, अमर दिसावाल आदि वैष्णवजनों ने किया है।