धर्म-अध्यात्म

श्रीमद् भागवत कथा एवं 108 भागवत महापुराण कथा के लिए हुई साधारण सभा

भागवत कथा एवं 108 भागवत जी पारायण की सफलता के लिए अलग-अलग समितियां बनाने का निर्णय लिया

उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल के संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर के नेतृत्व में होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा एवं 108 भागवत महापुराण कथा को लेकर साधारण सभा का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा रसपान महोत्सव एवं 108 भागवत जी परायण सोम यज्ञ सम्राट आचार्य डॉ. गोस्वामी श्री ब्रिजोत्सव जी महोदय श्री के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत रसपान महोत्सव का दिव्य एवं भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसे लेकर सुरभि गार्डन मंगलनाथ मार्ग पर हुई साधारण सभा में भागवत कथा की विस्तृत जानकारी विट्ठल नागर ने दी। संचालन आनंद पुरोहित एवं विशाल निमा ने किया। भागवत कथा एवं 108 भागवत जी पारायण की सफलता के लिए अलग-अलग समितियां बनाने का निर्णय लिया। कथा के मुख्य संयोजक शैलेंद्र राठी, हरि सिंह यादव, पवन गोयल, सुभाष सोनी, मनोज खंडेलवाल के मार्गदर्शन में अलग-अलग समितियां बनाकर सभी को कार्य विभाजन किए गए ताकि इस ऐतिहासिक एवं भव्य कथा का रसपान धर्म परायण जनता ले सके। होने वाले महोत्सव में धर्मालुजनों से भाग लेने का आह्वान राजेंद्र शाह, हेतल शाह, विशाल नीमा, आनंद पुरोहित, नूपुर नीमा, अमित नागर, जयेश श्रॉफ, वर्तिका नागर, अमर दिसावाल आदि वैष्णव जनों ने किया है।

Related Articles

Back to top button