श्रीमती बडेरा के नेत्र दान प्राप्त
श्रीमती शिवाकांता बडेरा की इच्छानुसार निधन उपरांत किये नेत्रदान

उज्जैन। कमल विला देवास रोड निवासी श्रीमती शिवाकांता बढेरा का 3 मार्च को दोपहर में निधन के पश्चात परिजनों ने उनकी इच्छानुरूप नेत्रदान किया।
बड़नगर के गीता भवन न्यास और श्री जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारीयों ने उज्जैन पहुंचकर दोनों नेत्र प्राप्त किए। इसमें श्रीमती बडेरा के पुत्र डॉ. सुशील खंडेलवाल, ललित बडेरा, नीरज बडेरा एवं अन्य परिजनों का सहयोग रहा। खंडेलवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय रमणलाल बडेरा की धर्मपत्नी श्रीमती बडेरा की अंतिम यात्रा 4 मार्च प्रातः 10 बजे चक्र तीर्थ जाएगी।