खेल-खिलाडी
श्रीमंत ट्रॉफी राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप देवास में
उज्जैन जिले के दल में अफ़राज खान, प्रारब्ध जैन, मो. आमिर, विवेक पंवार, विक्रांत पंवार, अनुभव शुक्ला, प्रतीक शुक्ला, मो. शोएब, मोइन, अयान खान व सिकंदर खान चयनित
उज्जैन। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश, उज्जैन के तत्वावधान में देवास बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा श्रीमंत ट्रॉफी राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 5 जनवरी को सयाजी द्वार देवास पर किया जा रहा हैं।
चेयर मेन प्रेम सिंह यादव एवं राज्य इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि स्पर्धा में 2 लाख केश प्राइज के पुरुस्कार वितरित किए जाएंगे। चीफ रैफरी शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके रहेंगे। प्रबंधक इंजी गजेंद्र मेहता, कोच अमित कनोजिया, तकनीकी सहायक अनिल चावंड नियुक्त किए गए है। उज्जैन जिले के दल में शामिल अफ़राज खान, प्रारब्ध जैन, मो. आमिर, विवेक पंवार, विक्रांत पंवार, अनुभव शुक्ला, प्रतीक शुक्ला, मो. शोएब, मोइन, अयान खान व सिकंदर खान चयनित किए गए हैं।