प्रशासनिक
श्रमिकों को ईश्रम, आभा, आयुष्मान योजना कार्ड का पंजीयन कराया
जागरूकता एवं सहपंजियन कार्यक्रम में केन्द्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

उज्जैन। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय, इन्दौर द्वारा माह फरवरी, 2025 में विकास खण्ड घटिया, जिला उज्जैन के ग्राम पंचायतों में जागरूकता एवं सहपंजियन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर श्रमिकों को जागरूक किया गया एवं लाभ लेने हेतु श्रमिकों को प्रेरित किया गया।
श्रमिकों को ईश्रम कार्ड, आभा कार्ड, आयुष्मान योजना कार्ड आदि का पंजियन कराया गया। क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा ग्राम पंचायत झरनिया, पान बडोदिया, ढांवला फंटा, गढ़ा, अम्बोदिया, नलवा आदि ग्राम पंचायतों में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द एस.धुर्वे ने बताया कि इस विभाग द्वारा सभी श्रमिकों को केन्द्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांन्वित करने हेतु यह कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होने कहा श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्मित ईश्रम एप का प्रक्षेपण किया जा रहा है। जिसका जमीनी स्तर पर परीक्षण किया गया। यह परीक्षण 39 श्रमिकों के मोबाइल पर किया गया। इस एप की विशेषताऐं बताते हुए उन्होने कहा इस एप से श्रमिक स्वयं अपने मोबाइल से कल्याणकारी योजनाऐं जान पायेंगे एवं उनका लाभ ले पायेंगे। शीघ्र ही यह मोबाइल के प्लेस्टोर में उपलब्ध होगा कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीण स्वयं सेवक संतोष कुमार, श्रीमती किरण सिसोदिया द्वारा जागरूक करने हेतु सहयोग किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विनीता शर्मा, सागर शर्मा, वैभव का विशेष योगदान रहा।