श्रमिकों के ईश्रम, आभा, आयुष्मान योजना कार्ड का पंजीयन किया
पंचायतों में जागरूकता एवं सहपंजियन कार्यक्रम में दी केन्द्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, श्रमिकों को किया जागरूक

उज्जैन। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय, इन्दौर द्वारा जनवरी 2025 में विकास खण्ड घटिया के ग्राम पंचायतों में जागरूकता एवं सहपंजियन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर श्रमिकों को जागरूक किया गया।
श्रमिकों को ईश्रम कार्ड, आभा कार्ड, आयुष्मान योजना कार्ड आदि का पंजियन किया गया। क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा ग्राम पंचायत चकरावदा, कलियादेह, सोडंग, मालीखेडी, करोहन, तालोद आदि ग्राम पंचायतों में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका समापन 23 जनवरी को ग्राम गोयला बुजुर्ग में होगा। क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द एस.धुर्वे ने बताया कि इस विभाग द्वारा सभी श्रमिकों को केन्द्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांन्वित करने हेतु यह कार्यक्रम चलायें जा रहे हैं। कार्यक्रमों के आयोजन में धापूबाई पटेल, सरपंच सोढंग, जीवन सोलंकी, सरपंच चकरावदा, आजाद पटेल, सरपंच कलियादेव, डॉ किशोरी लाल शर्मा, सरपंच मालीखेडी, हरिनारायण शर्मा, सरपंच गोयला बुजुर्ग, रूप कुँवर सिंह, सरपंच करोहन, संजय अंजना, सरपंच तालोद, इन सभी सरपंच पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीण स्वयं सेवक संतोष कुमार, किरण सिसोदिया द्वारा जागरूक करने हेतु सहयोग किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विनीता शर्मा, सागर शर्मा, श्री वैभव, यशोदा, का विशेष योगदान रहा।