शास्त्री नृत्य प्रतियोगिता में अक्षत इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने जीता प्रथम पुरस्कार
लोक शिक्षण संचालनालय स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता 2024 में किया उज्जैन का नाम रोशन

उज्जैन। लोक शिक्षण संचालनालय स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता 2024 में अक्षत इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ईशानी भट्ट ने पूरे राज्य में स्कूल एवं उज्जैन जिले का नाम रोशन कर वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ईशानी की इस सफलता पर संस्था प्रमुख आनंद पंडया, निदेशक राहुल पंडया, शैक्षिक निदेशक सरोज वागले, उप प्राचार्या पल्लवी दिवाकर, समन्वयक गण एवं समस्त शिक्षक गणों ने ईशानी की इस उपलब्धि पर अत्यंत हर्ष व्यक्त कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। ईशानी ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन एवं अपने माता-पिता को दिया है।