शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में लगा पुस्तक मेला
अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर लगी प्रदर्शनी, विद्यार्थियों ने प्राचीन दुर्लभ वैदिक और शास्त्रीय ग्रंथों का अवलोकन किया

उज्जैन। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा पुस्तक मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्राचीन दुर्लभ वैदिक और शास्त्रीय ग्रंथों का अवलोकन किया और उनके बारे में जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम समन्वयकद्वय डॉ. यश शर्मा और डॉ. मनीष पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित पुस्तक विक्रेताओं ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने की। संचालन डॉ. गणेश प्रसाद द्विवेदी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. श्रेयस कोरान्ने ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं और रासेयो के स्वयंसेवक ने सहभागिता की।