शहर कांग्रेस करेगी महाकाल मंदिर का भ्रष्टाचार उजागर
शहर कांग्रेस कार्यालय में हुईं बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिये सुझाव
उज्जैन। महाकाल मंदिर में हो रही अनियमितताओं, भ्रष्टाचार के खिलाफ शहर कांग्रेस द्वारा 21 दिसंबर को दोपहर में शहर कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी की अध्यक्षता में हुई बैठक मे पदाधिकारियों द्वारा कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए गए। मुकेश भाटी ने कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में अनेक अनियमितता हो रही है, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यहवार, भस्म आरती मे धांधली, सहित कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं जिन पर शहर कांग्रेस जल्द ही एक बड़ा आंदोलन कर आस्था के केंद्र महाकाल मंदिर से अनियमितताएं दूर करने की मांग करेगी। इस अवसर पर महाकल मन्दिर में हुई घटना में दिवंगत रोशनी खत्री, वरिष्ठ अभिभाषक बाल कृष्ण उपाध्याय और राहुल राठौर को श्रद्धांजलि दी गई। नेता प्रति पक्ष रवि राय, संगठन मंत्री अजय राठौर, सुनील जैन, राजेंद्र राठौर, देवव्रत यादव, चंद्रभान सिंह चंदेल, सोनीया ठाकुर, कुलदीप जाट, छोटेलाल मंडलोई, मोहित जयसवाल, चुन्नीलाल धैर्य, वीरेंद्र शर्मा, वरुण शर्मा, दीपेश जैन, बबलू खींची, चंदू यादव, अर्पण राठौर, प्रकाश सोलंकी, अर्पित यादव, नीलेश खुले, कृष्णा यादव, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, शिव लश्करी, दानिश राठी, कपील सहगल, हिमांशू शुक्ल, सहित कई कार्यकर्ताओ ने सुझाव दिए अंत में आभार दीपेश जैन ने माना।