कला का कोना

शशांक दुबे ‘‘ज्ञान चतुर्वेदी सम्मान’’ से सम्मानित

श्री शशांक को यह सम्मान वलेस के वार्षिक अधिवेशन में प्रदान किया

उज्जैन। देश भर के व्यंग्यकारों की प्रतिष्ठित संस्था ’वलेस’ (व्यंग्य लेखक समिति) द्वारा इस वर्ष का ’ज्ञान चतुर्वेदी सम्मान’ उज्जैन के चर्चित व्यंग्यकार शशांक दुबे को प्रदान किया गया है।
श्री शशांक को यह सम्मान रतलाम में संपन्न हुए वलेस के वार्षिक अधिवेशन में व्यंग्यकार ज्ञान चतुर्वेदी के हस्ते प्रदान किया गया। समारोह में कैलाश मंडलेकर, ब्रजेश कानूनगो, शांति लाल जैन, विजी श्रीवास्तव, मलय जैन, जवाहर कर्णावट, आशीष दशोत्तर, मुकेश जोशी, सुनील सक्सेना, कमलेश पाण्डे, मुकेश राठौर, प्रेमचंद द्वितीय, राजेंद्र बज, सुनील जैन राही, ऋषभ जैन, सारिका गुप्ता, अनीता श्रीवास्तव, अलका अग्रवाल, बंशीलाल परमार सहित बड़ी संख्या में देश के व्यंग्यकार और साहित्यप्रेमी उपस्थित थे। इस अवसर पर ’सारस्वत व्यंग्य सेवी सम्मान’ डॉ हरीश कुमार सिंह को प्रदान किया गया, जिसे उनकी ओर से व्यंग्यकार मुकेश जोशी ने ग्रहण किया। श्री दुबे को सम्मानित किए जाने पर व्यंग्यकार रमेश चंद्र शर्मा, डॉ पिलकेंद्र अरोरा, मुकेश जोशी, डॉ हरीश कुमार सिंह, राजेंद्र देवधरे दर्पण, कवि अशोक भाटी, नरेंद्र सिंह अकेला, सुरेंद्र सर्किट, सुगन चंद जैन, मानसिंह शरद, गोपाल कृष्ण निगम, लघुकथाकर संतोष सुपेकर, सृजन कर्मी स्वामी मुस्कुराके, दिनेश विजयवर्गीय, राकेश चौहान, श्याम देव माहेश्वरी सहित शहर के विभिन्न सृजनधर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button