शयन आरती भक्त परिवार ने महिलाओं को तिलक लगाकर कंकू, मेहंदी, डिब्बे भेंट किये
महिलाओं ने नृत्य कर एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाइयां दी

उज्जैन। सांवरिया परिसर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास महाकाल शयन आरती भक्त परिवार द्वारा महिलाओं को तिलक लगाकर कंकू, मेहंदी तथा स्टील के डिब्बे वितरित किये। महिलाओं ने नृत्य कर एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाइयां दी।
कार्यक्रम की अध्यक्ष दुर्गा यादव ने सभी बहन बेटियों को तिलक लगाकर डिब्बे वितरण किए। इस अवसर पर कीर्तन में भजन गायक अर्पिता सक्सेना तथा महाकाल से भक्तों के प्रवक्ता शैलेंद्र दुबे ने भजनों का रंग जमाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय अग्रवाल रहे। संचालन महेंद्र कटियार ने किया। इस दौरान विजय राय, वचन सिंह सिसोदिया, विशाल सोनी, प्रकाश गोडबोल, मनोज व्यास, धर्मेंद्र दीक्षित, लालचंद चौधरी, विजय शर्मा, सुभाष परिहार सहित समस्त सवारियां परिवार का शयन आरती भक्त मंडल द्वारा सम्मान किया गया।