व्यक्तित्व के समग्र विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ कल्पना सिंह
माधव कॉलेज इकाई का ग्राम सौडंग में शिविर उद्घाटित
उज्जैन। विद्यार्थी के समग्र विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना महत्वपूर्ण योगदान करती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वयंसेवक ग्रामीण परिवेश से जुड़ते हैं । अपने देश और समाज से उनका साक्षात्कार होता है। उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। उनमें समरसता का भाव निर्मित होता है। यह उद्गार ग्राम सौडंग में माधव कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के विशेष शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत शिविर में विद्यार्थी लोक , लोकजीवन और लोक साहित्य का संग्रह करें। भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रत्यक्ष अनुभूति उन्हें ग्रामीण जीवन शैली ग्रामीण भजन,भोजन और परिधानों में स्पष्ट रूप से दिखाई देगी।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच मोहन सिंह देपन ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा और योजना को अपने जीवन में अंगीकार करने की बात कही। सरपंच आत्माराम पटेल ने ध्येय वाक्य मैं नहीं बल्कि आप को अपनाने की सलाह दी। उप सरपंच विजय सिंह ने कहा कि ग्राम सौडंग में आप सभी का स्वागत है। आप सेवा की भावना से यहां पधारे हैं।
कार्यक्रम के आरंभ में वंदना स्वयं सेवक मनोज और नितेश ने प्रस्तुत की। लक्ष्य गीत अंकित, एकता ,पायल और साक्षी ने प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और शिविर के संयोजक डॉ नीरज सारवान ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता पवार ने शिविर की कार्य योजना बताई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जफर महमूद ने किया आभार स्वयंसेवक हर्ष कुशवाहा ने व्यक्त किया। अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी एस अखण्ड एवं एनसीसी अधिकारी डॉ मोहन निमोले विशेष रूप से उपस्थित थे।