कला का कोना

व्यंग्यकार मुकेश जोशी को मिला म.प्र. लेखक संघ का सम्मान

सरदार दिलजीत सिंह ’रील’ सम्मान से सम्मानित हुए व्यंग्यकार मुकेश जोशी

उज्जैन। वरिष्ठ व्यंग्यकार, पत्रकार मुकेश जोशी को मध्यप्रदेश लेखक संघ भोपाल द्वारा मानस भवन में आयोजित 31वें वार्षिक समारोह में व्यंग्य विधा के लिए सरदार दिलजीत सिंह ’रील’ सम्मान प्रदान किया गया।
श्री जोशी को यह सम्मान भव्य आयोजन में पूर्व सांसद एवं मानस भवन के अध्यक्ष पं. रघुनंदन शर्मा, रविन्द्रनाथ टेगौर वि.वि. के कुलपति संतोष चौबे, डॉ. उमाकांत पचौरी, मध्यप्रदेश लेखक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र गट्टानी, डॉ. रामवल्लभ आचार्य, ऋषि शृंगारी, मनीष बादल, डॉ हरिमोहन बुधोलिया आदि ने प्रदान किया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, शाल, श्रीफल और सम्मान राशि प्रदान की गई। समारोह का प्रारंभ वन्दे मातरम् गान तथा सरस्वती वंदना से हुआ जिसे मधुर शर्मा एवं साथियों ने प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन राजेन्द्र गट्टानी ने तथा आभार प्रदर्शन ऋषि श्रंगारी ने किया। मनीष श्रीवास्तव बादल ने संघ की गतिविधियों का विवरण दिया तथा डॉ. प्रार्थना पंडित ने मुकेश जोशी का परिचय दिया। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।
सादर प्रकाशनार्थ

Related Articles

Back to top button