समाज संसार
वेदमूर्ति ब्रह्मलीन पं भरत पंड्या को वैदिक मन्त्र द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित
भागसीपुरा गुरु मंडली ने श्री भरत पंड्या को परम् पिता परमेश्वर से श्री चरण में दिव्य स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की

उज्जैन। वेदमूर्ति ब्रह्मलीन पं श्री भरत जी पंड्या (दादा) को भागसीपुरा गुरु मंडली ने वैदिक मन्त्र द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गुरु मंडली ने परम् पिता परमेश्वर से श्री भरत पंड्या को श्री चरण में दिव्य स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भागसीपुरा गुरु मंडली के सदस्य मौजूद रहे।