KT खबर
वीर विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग
वीर विनायक दामोदर सावरकर त्याग व तपस्या की मूर्ति थे- मिलिंद पन्हालकर

उज्जैन। 26 फरवरी को वीर सावरकरजी की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाजसेवी मिलिंद पन्हालकर ने भारत सरकार से सावरकरजी को भारतरत्न दिये जाने की मांग की।
मिलिंद पन्हालकर ने कहा वीर विनायक दामोदर सावरकर त्याग व तपस्या की मूर्ति थे। उन्हें भारत रत्न मिलना ही चाहिये।