समाज संसार

वीरांगना मां पुरीबाई कीर के जन्मोत्सव पर कीर समाज निकालेगा वाहन रैली

वीरांगना माँ पुरीबाई कीर की जयंती पर महोत्सव में शामिल होंगे उज्जैन से समाजजन

उज्जैन। कीर समाज सांवेर व इंदौर द्वारा इस वर्ष कीर समाज की वीरांगना मां पुरीबाई कीर, (कीर की चौकी उदयपुर) का जन्मोत्सव सांवेर व इंदौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर सांवेर व इंदौर की मां पूरीबाई जन्मोत्सव समिति द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर भव्य वाहन रैली व शोभायात्रा के साथ गरिमामयी समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें उज्जैन के अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास सहित अन्य विभिन्न जिलों के कीर समाज बंधु बडी संख्या में हिस्सा लेंगे।
उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाशसिंह कीर ने बताया कि सांवेर व इंदौर में 11 दिसम्बर को आयोजित वीरांगना माँ पूरीबाई कीर की जयंती के ऐतिहासिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9 बजे से सांवेर व इंदौर से प्रातः 11 बजे दो अलग अलग स्थानों से वाहन रैली निकलेगी। सांवेर से मां पूरीबाई जन्मोत्सव समिति द्वारा निकलने वाली भव्य वाहन रैली जो आसपास क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों सें होती हुई इंदौर में मां पूरी बाई जन्मोत्सव आयोजनकर्ता मित्र मंडल द्वारा निकलने वाली मा पूरी बाई कीर की वाहन रैली में सम्मिलित होगी। यहां से पूरी एकता के साथ वीरांगना माँ पुरीबाई कीर के जन्मोत्सव पर आयोजित रैली में भाग लेने उज्जैन से सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु पहुंचेंगे। सांवेर व इंदौर में निकलने वाली रैली को वहां की स्थानीय मां पूरी बाई कीर जन्मोत्सव समिति द्वारा समाजजनों के सहयोग से कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है। सांवेर व इंदौर की आयोजन समिति द्वारा आसपास क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों में सम्पर्क कर समाज बंधुओं से रैली के बारे में विचार विमर्श कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आव्हान किया। 11 दिसंबर को सांवेर से रैली निकलेगी जो इंदौर पहुंचेगी इंदौर में विभिन्न क्षेत्रों से भव्य वाहन रैली के निकलेगी उसके पश्चात वीरांगना मॉ पुरीबाई कीर समारोह परिसर इंदौर में समारोह का आयोजन होगा जिसमें विधायकगण सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहकर समाज के समाज बंधुओ का उत्साह वर्धन करेंगे। कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों सहित समाज के प्रबुद्ध समाजसेवी, युवा समाजसेवी सहित अन्य संबोधित करेंगे। वहीं इंदौर, सांवेर व उज्जैन में वीरांगना मां पूरी बाई की प्रतिमा लगाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। उज्जैन धर्मशाला के अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाशसिंह कीर ने समस्त समाजजनों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वाहन रैली व गरिमामयी समारोह में अपनी सहभागिता दर्ज करवाकर शोभायात्रा व वाहन रैली को सफल बनाए।

Related Articles

Back to top button