समाज संसार
विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 2 मार्च को
दंपति जोड़े से रक्तदान करते हैं तो उन सभी का बहुमान एवं कंपलसरी गिफ्ट दिए जाएंगे

उज्जैन। जीवन दीप महिला विंग, युवा उज्जैन, जीवन दीप परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 2 मार्च रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्रीयन समाज धर्मशाला, क्षीर सागर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बीपी इंस्ट्रूमेंट, भाप की मशीन, ग्लूकोमीटर, वेट मशीन, हॉट वॉटर बैग, थर्मामीटर, फर्स्ट एड बॉक्स जैसे अन्य 50 लकी ड्रा निकाले जाएंगे। साथ ही दंपति जोड़े से रक्तदान करते हैं तो उन सभी का बहुमान एवं कंपलसरी गिफ्ट दिए जाएंगे। लक्की ड्रा के लाभार्थी आशा सेठिया, मंजू गादिया, प्रीति दुग्गड़ रहेंगे। प्रत्येक रक्तदाता को ग्लूकोज के पैकेट राजेंद्रकुमार मारू की ओर से दिये जाएंगे। जीवनदीप महिला विंग, युवा उज्जैन, जीवनदीप परिवार ने सभी से सपरिवार और मित्रों सहित स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु शिविर में आने का अनुरोध किया है।