समाज संसार
विनायक नारायण पेंडसे व जगन्नाथ पंडित ने किये श्री महाकालेश्वर दर्शन
विनायक पेंडसे पुरोहित का मानचिन्ह व श्रीफल और शाल से सत्कार स्वागत किया

उज्जैन। गोवा के शांतादुर्गा देवी मंदिर के संस्थान कौवले फोंडा गोवा के मुख्य पुरोहित विनायक नारायण पेंडसे व ओंकार जोशी पुणे के सारस्वत एकता मंच के विद्यमान अध्यक्ष जगन्नाथ पंडित 23 फरवरी को श्री महाकालेश्वर एवं उज्जैन नगरी में दर्शन के लिए आए।
उज्जैन में महाराष्ट्रीयन सारस्वत समाज न्यास के अध्यक्ष श्रीकांत मांजरेकर, उपाध्यक्ष मिलिंद पन्हालकर, कोषाध्यक्ष सुधीर वेंगुर्लेकर व न्यास सदस्य प्रकाश रांगणेकर ने विनायक पेंडसे पुरोहित का मानचिन्ह व श्रीफल और शाल से सत्कार स्वागत किया। यह जानकारी मिलिंद पन्हालकर ने दी।