विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का श्रीसंघ द्वारा बहुमान
जैन समाज का गौरव बढ़ाने एवं समाज के प्रति कार्यों के लिए किया बहुमान
उज्जैन। त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ द्वारा उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का जैन समाज का गौरव बढ़ाने एवं समाज के प्रति उनके कार्यों के लिए बहुमान किया गया।
श्री राजेंद्र सूरी जैन ज्ञानमंदिर नमकमंडी में विशेष सभा में श्रीसंघ संरक्षक माणकलाल गिरिया, शांतिलाल रुनवाल, श्री संघ अध्यक्ष राजबहादुर मेहता, एमआईसी सदस्य पार्षद रजत मेहता, परिषद अध्यक्ष विजय कोठारी, ट्रस्टीगण नरेश बाफना, मदनलाल रूनवाल, मनीष कोठारी, दीपक डागरिया, सुनील मेहता, अभिनंदन कंकरेचा, नरेंद्र तल्लेरा, नवीन बाफना, अनिल रनवाल, अजय गिरिया द्वारा सकल श्रीसंघ की ओर से अनिल जैन का अभिनन्दन एवं बहुमान किया गया। सचिव संजय कोठारी द्वारा संचालित इस सभा में गुरु भक्त हुकमचन्द्र, गौरव, प्रतीक बाफना द्वारा मंदिर को चांदी की थाली एवं आरती भेंट की गई। मीडिया प्रभारी नितेश नाहटा एवं वीरेन्द्र गोलेचा ने बताया कि बाफना परिवार का इस सुकृत कार्य के लिए श्रीसंघ के सभी ट्रस्टीगण द्वारा बहुमान के साथ अनुमोदना की गयी। साथ ही गुरुसप्तमी महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद द्वारा ज्ञानमन्दिर में दस दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है, महिला परिषद अध्यक्ष आशा खाबिया के नेतृत्व में 30 दिसम्बर से 8 जनवरी तक प्रतिदिन ज्ञानमन्दिर में सगीतमयी पूजन पढ़ाई जा रही है।