पाठशाला

विद्यार्थी कठिन परिश्रम करें, तभी विकसित भारत संभव- ए मणिमेखलाई

रोटी मेकर मशीन के साथ 500 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय, लालपुर में विद्यार्थी हित में की कई घोषणाएं
उज्जैन। विद्यार्थी मन लगाकर पढे़ं, कठिन परिश्रम करें, तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा।
यह उद्गार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए मणिमेखलाई द्वारा शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय, लालपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही। पूर्व प्राचार्य डॉ पल्लवी किशन ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल कार्यालय द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी के अंतर्गत शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय, लालपुर के छात्र एवं छात्राओ के हॉस्टल को एक-एक रोटी मेकर मशीन तथा 500 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। साथ ही विद्यालय में 8000 पुस्तकों वाली ई लाइब्रेरी स्थापित करने की, प्रदेश में हायर सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को 5-5 लाख रुपए की स्कॉलरशिप, कन्या छात्रावास में छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन एवं वेस्ट सेनेटरी पेड को डिस्पोज़ करने की एक-एक मशीन प्रदान करने की घोषणा की। वहीं महाराजा कॉलेज की ओर से ज्ञानोदय विद्यालय के 12वीं कक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को 11 हजार रुपये एवं प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था के नृत्य दल को 5000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ विशेष अतिथि के रूप में भोपाल अंचल प्रमुख बी.पी. दास, इंदौर क्षेत्र प्रमुख अजीत कुमार लालवानी उपस्थित थे। वहीं विभाग की ओर से मंच पर संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य विभाग लोकेंद्र शास्त्री, पूर्व प्राचार्य डॉ पल्लवी किशन एवं प्रभारी प्राचार्य संध्या शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं सुमन, निष्ठा, हंसिका, माही द्वारा सरस्वती वंदना एवं प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों द्वारा शास्त्रीय भरतनाट्यम शैली में नृत्य भो शम्भो स्वयं भो….. प्रस्तुत किया गया। नृत्य प्रस्तुति करने वाले कलाकार जान्हवी तेलंग, अदिति सिंह जादौन, लकी राठौर, रिद्धि सोनी एवं काशवी नागर थीं। स्वागत भाषण डॉ पल्लवी किशन ने दिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए मणिमेखलाई को स्कूल एवं विद्यार्थियों के हित में स्कूल को बहुत सारी सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा यूनियन बैंक के माध्यम से सार्थक प्रयास कर स्कूल को इतनी सारी सौगात दिलवाने हेतु डॉ पल्लवी किशन का करतल ध्वनि से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्नेन भट्टाचार्य एवं अपर्णा श्रीवास्तव ने किया एवं आभार प्रभारी प्राचार्य संध्या शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button