विद्यार्थियों में नेतृत्व व लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगी ‘बाल संसद’
पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ बाल संसद का आयोजन

उज्जैन। एनवीएस पीएम श्री स्कूल फ्रेमवर्क ऑन स्कूल ट्रांसफोर्मेशन के तहत पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, घटिया में बाल संसद का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालयों के समग्र विकास और विद्यार्थियों में नेतृत्व व लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या किरण म्हास्के के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विध्या जोशी ने अपनी प्रेरणादायक बातों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अल्का कोठारी पीजीटी इतिहास द्वारा किया गया। समाज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रवीण कुमार पीजीटी अर्थशास्त्र, और अंजलि झा टीजीटी समाज विज्ञान ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके सामूहिक प्रयासों ने इस सत्र को सुचारू रूप से संपन्न किया, जो छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का अनुभव कराने और नेतृत्व कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।