पाठशाला
विद्यार्थियों ने किया देशभक्ति से ओतप्रोत संगीत नृत्य एवं नाटकों का मंचन
विभिन्न राज्यों के गीतों एवं परिधानों से दिया अनेकता में एकता का संदेश

नशा मुक्ति, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, जाति प्रथा आदि के संबंध में ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां हुई
उज्जैन। अब्दालपुरा स्थित संत लीला शाह कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव रंगारंग कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत संगीत नृत्य एवं नाटकों का मंचन किया गया। कार्यक्रम में अनेकता में एकता का संदेश देते हुए विभिन्न राज्यों के गीतों एवं परिधानों को धारण कर प्रदर्शित किया गया। नशा मुक्ति, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, जाति प्रथा आदि के संबंध में ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर समाजसेवी श्याम माहेश्वरी, दीपक राजवानी, चंद्रशेखर माहेश्वरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, समाजसेवी डॉ. सतिंदर कौर सलूजा थी। कार्यक्रम में गजेंद्र सकलेचा, अतुल चत्तर, जगदीश पांचाल, अनोखीलाल शर्मा विशेष अतिथि थे। विधायक श्री जैन ने बच्चों और शिक्षकों से राष्ट्र के उत्थान में अपना सर्वस्व समर्पण करने हेतु प्रेरणादाई उद्बोधन दिया। अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक राजकुमारी दौलत खेमचंदानी, प्राचार्य स्मिता पाठक, रानी जैन, डिंपल चौरसिया द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना पूनम पवार, भावना शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन यशी शर्मा, अभय तिवारी द्वारा किया गया। आभार संस्था की उपप्राचार्य मनीषा पांचाल द्वारा माना गया।