पाठशाला

विद्यार्थियों को बताए मैनेजमेंट के प्रकार, समझाये उससे होने वाले फायदे

स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत हुआ प्रबंधन कौशल पर व्याख्यान

उज्जैन। एम. एम. रुईया शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्रबंधन कौशल पर व्याख्यान का आयोजित किया गया।
जिसमें इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ मनेजमेंट एंड रिसर्च कॉलेज से पधारी डॉ. जूही जोशी ने विद्यार्थियों को मैनेजमेंट के प्रकार एवं उससे होने वाले फायदे को अनेको उदाहरणों द्वारा समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को मैनेजमेंट स्किल को अपनाते हुए विद्यार्थी किस प्रकार अपने जीवन में कठिन से कठिन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं, विषय को समझाया। संचालन यश शर्मा द्वारा किया गया। एवं आभार डॉ. महिमा शास्त्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. श्रेयस कोरान्ने, डॉ. डी. एस. अग्निहोत्री, डॉ. सदानंद त्रिपाठी, डॉ. भवानी शंकर भारती, डॉ. मनीष पवार, रमा शंकर कोल, सूरित राम ध्रुव, विद्यासागर पाण्डेय, शिवांश शुक्ला, कंचन तिलवानी, आदित्य पण्ड्या, शैलेश दुबे एवं अन्य महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्ण सहभागिता के साथ अपने भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु सतत प्रयास करने का निश्चय लिया गया।

Related Articles

Back to top button