खेल-खिलाडी
विजयश्री राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप बैतूल में, थिरकेंगी की मांसपेशियां
उज्जैन जिले का 20 सदस्यी दल इस स्पर्धा में सहभागिता करेगा

उज्जैन। राज्य शरीर शौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश मुख्यालय उज्जैन के तत्वाधान में बैतूल जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन द्वारा तीन लाख कैश प्राइज ’विजय श्री ट्रॉफी चैंपियन का चैंपियन राज्य बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन 9 फरवरी रविवार को किया जा रहा है।
खेल आशय की जानकारी प्रदान करते हुए राज्य संस्था के अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव एवं पूर्व मिस्टर इंडिया राज्य अध्यक्ष से जितेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि उज्जैन जिले का 20 सदस्यी दल इस स्पर्धा में सहभागिता करेगा। स्पर्धा के चीफ रेफरी राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके रहेंगे। दल का कोच अमित कनौजिया एवं प्रबंधक इंजीनियर गजेंद्र मेहता, अनिल चावंड को नियुक्त किया गया है। उज्जैन जिले के दल में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों में प्रारब्ध जैन, आनंद यादव, अनुभव शुक्ला, विक्रांत पवार, श्याम परमार, प्रतीक शुक्ला, आमिर खान, मोहम्मद शोएब, अफराज खान है। राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का वर्ष 24/25 में छठवां आयोजन है। सर्वाधिक राज्य स्पर्धा करवाने वाले खेल एसोसिएशन में बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन नंबर एक स्थान पर प्रदेश में है।