विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में फहराया परचम
विद्यार्थियों को दस हज़ार रूपये का नगद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ

उज्जैन। मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुए अखिल भारतीय श्री नंदलाल गादिया स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया।
प्रतियोगिता में जनसंचार विभाग के छात्र गोपाल माली ने पक्ष में और इंजीनियरिंग विभाग की माधवी शर्मा ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को दस हज़ार रूपये का नगद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में देशभर के 15 राज्यों से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट वाकपटुता और परिश्रम के बल पर यह सफलता अर्जित की। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।