विकसित भारत की परिकल्पना में बैंक एक महत्वपूर्ण कड़ी है
12 बिल्डर्स एवं सोलर डीलर्स के साथ मिलकर बैंक द्वारा एक छत के नीचे तत्काल ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई

उज्जैन। पीएनबी की तरह यदि सभी बैंक राष्ट्र विकास में योगदान दें तो देश आने वाले कुछ ही समय में विकासशील से विकसित देश बन जायेगा।
उक्त विचार विधायक चिंतामणी मालवीय ने पीएनबी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। नीरज कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैंक द्वारा संपूर्ण देश में एक साथ 7 एवं 8 फरवरी को सहज ऋण वितरण हेतु उत्सव मेला आयोजित किया। इस ऋण मेले के दूसरे दिन 8 फरवरी को श्री मालवीय ने कॉस्मोस मॉल उज्जैन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से पूरी टीम को प्रोत्साहित किया और बैंक के इस सराहनीय कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर बैंक के प्रधान कार्यालय दिल्ली से आए डीजीएम मृत्युंजय कुमार, उज्जैन मंडल प्रमुख विजय कुमार एवं वरिष्ठ समाजसेवी भगवान शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। उपस्थित ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं और नए लांच किए गए सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी विजयकुमार ने दी। साथ ही सभी से अनुरोध किया कि वे वर्तमान में आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध गृह ऋण, सहज डिजी गृह ऋण एवं ग्रीन ऊर्जा को प्रोत्साहन हेतु सूर्य गृह ऋण लेकर इन योजनाओं का लाभ उठाए। इस मेले में शहर के प्रतिष्ठित 12 बिल्डर्स एवं सोलर डीलर्स के साथ मिलकर बैंक द्वारा एक छत के नीचे तत्काल ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
सादर प्रकाशनार्थ
नीरज कुमार सिंह
उपमंडल प्रमुख
9997827729
फोटो संलग्न।