वार्षिक वर्षगांठ पर खाराकुँआ जैन मंदिर पर ध्वजारोहण
ध्वजा चढाते हुए देखने मात्र से 7 पीढी तर जाती है- अमितगुणाश्रीजी

उज्जैन। 7 मई वैसाख सुदी 10 को खाराकुँआ स्थित श्री सिद्धचक आराधना स्थली केसरियानाथ तीर्थ ऋषभदेव छगनीराम पेढी जैन मंदिर में श्री केशरियानायजी, श्री चंदाप्रभूजी, श्री पार्श्वनाथजी एवं श्री अजीतनाथजी भगवान की वार्षिक वर्षगांठ पर ध्वजारोहण साध्वी श्री दमयिताश्रीजी म. सा. व साध्वीश्री अमितगुणाश्रीजी म. सा., सौम्यवंदनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में संपन्न हुआ।
केशरियानाथजी ध्वजा के लाभार्थी संजयकुमार बाबूलाल नाहर परिवार, चंदाप्रभूजी की ध्वजा के लाभार्थी मनोहरलाल दिनेशकुमार सोलंकी, अजितनाथजी ध्वजा के लाभार्थी अमितकुमार सुरेन्द्रकुमार भंसाली तथा पार्श्वनाथजी ध्वजा के लाभार्थी विशालकुमार सौभाग्यमलजी बोहरा थे। सत्तरभेदी पूजन श्री मनोहर इंदु महिला मंडल एवं श्री नवरत्न महिला मंडल ने पढाया। स्नात्रपूजन कीर्तिबेन ने कराया। अमितगुणाश्रीजी म.सा. ने ध्वजा के महत्व को बताते हुऐ कहा कि ध्वजा चढाते हुऐ देखने मात्र से व्यक्ति की 7 पीढी तीर जाती है व ध्वजा का लाभ लेने वाले को कई पीढीयो तक इसका फल प्राप्त होता है। इस अवसर पर ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी के ट्रस्टीगण प्रमोद जैन, निलेश सिरोलिया, जयंतिलाल जैन तेलवाले, पारस जैन, अशोक हरणिया तथा श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ श्रीसंघ फ्रिगंज के प्रकाशचन्द्र फागनिया, सुरेश जैन लेकोड़ावाला, सुभाष जैन, नेमीचंद भंसाली आदि समाजजन उपस्थित थे। विधिकारक संजय छाजेड सुवासरा ने ध्वजा कि संपूर्ण प्रक्रिया करवाई जानकारी ट्रस्ट सचिव नरेन्द्र जैन दलाल ने दी।



