वार्ड 40, 41, 39, 38, 43 में जय बापू, जय भीम, जय संविधान पदयात्रा निकाली
बडी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

उज्जैन। चेतन प्रेमनारायण यादव के नेतृत्व में उज्जैन दक्षिण विधानसभा के वार्ड क्रमांक 40, 41, 39, 38, 43 में जय बापू, जय भीम, जय संविधान पदयात्रा निकाली गई। यात्रा में अशोक उदयवाल, नाना तिलकर, हरनाम सिंह यादव, आत्माराम मालवीय, संतोष राणा, बाबुलाल गोठवाल, परसराम जाट, आकाश मालवीय, महेश परमार, विकास कपूर, रवि यादव, बंटी चौरसिया, राज मीणा, निलम विश्वास व बडी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।