वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स में एआई और पर्यावरण पर वैश्विक चर्चा
उज्जैन ब्रांच चेयरमैन सहित सीए सदस्यों ने लिया हिस्सा, उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हुए शामिल

उज्जैन। दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स में एआई और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन हुआ। मंच का उद्देश्य एआई के नैतिक और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देना था जिससे जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी वैश्विक समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।
कार्यक्रम में अनेक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, नीति-निर्माता और विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ५० से अधिक देश के प्रसिद्ध वक्ताओं ने अपने विचार और मार्गदर्शन साझा करे। उज्जैन ब्रांच चेयरमैन सीए भावेश नेरकर ने इस समिट में भाग लेने के बाद कहा कि सीखना ही प्रगति की कुंजी है और सभी सीए साथियों को ऐसे कार्यक्रम में जब मौका मिले, भाग लेना चाहिए। ब्रांच चेयरमैन भावेश नेरकर ने कार्यक्रम में आई.सी.ए.आई प्रेसिडेंट रंजीत अग्रवाल, सेंट्रल रीजनल चेयरमैन आकाश बर्गोटी, अन्य सेंट्रल काउंसिल मेंबर एवं रीजनल काउंसिल मेंबर को उज्जैन आमंत्रित कर और उनसे उज्जैन ब्रांच के सीए सदस्यों के कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए विचार विमर्श करा। इस अवसर पर उज्जैन से सीए अंकुर गोयल, सीए मिथिलेश दशोरा समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।