समाज संसार

वर्धमान प्रभु का अभिषेक शांति धारा कर वर्धमान ग्रुप के नवीन वर्ष के कार्यकाल की शुरुआत

दिग. जैन सोशल ग्रुप वर्धमान का शपथ ग्रहण समारोह 22 दिसम्बर रविवार

उज्जैन। दिगंबर जैन समाज जनों, युवाओं को धार्मिक सामाजिक, सांस्कृतिक आदि अनेक कार्यक्रमों के सामूहिक आयोजनों में प्रेरित करने के लिए तथा उनकी विलक्षण प्रतिभा का सामाज हित में सदुपयोग करने के लिए, देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के उद्देश्य से दिग जैन सोशल ग्रुप वर्धमान उज्जैन का गठन आर्यिका श्री 105 दुर्लभ मती माताजी ससंघ के सान्निध्य में एक माह पूर्व किया था जिसका भव्य शपथ ग्रहण समारोह 22 दिसम्बर रविवार को होने जा रहा हैं, जिसमें नवगठित कार्यकारिणी को अपना आशीर्वाद देने भारत के ख्याति प्राप्त समाज के गौरव पधार रहे हैं।
मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी विजय बड़जात्या इंदौर मुमुक्ष समाज के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी प्रवीण कुमार जिनेन्द्र कुमार जैन एवं विश्व ख्याति प्राप्त विद्वान प्रकाश छाबड़ा इंदौर पधार रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाले करेंगे। ग्रुप के धर्माधिकारी योगेश सिंघई, अक्षय जैन ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व वर्धमान ग्रुप के सदस्यों द्वारा 21 दिसम्बर को श्री चन्द्र प्रभ जिनालय नमकमंडी में वर्धमान प्रभु का अभिषेक शांति धारा एवं पूजन बड़े ही भक्ति भाव से करके मंगलमय भावना से वर्धमान ग्रुप के नवीन वर्ष के कार्यकाल की शुरुआत की। वर्धमान ग्रुप के अध्यक्ष पंकज जैन एवं सचिव नमन बिलाला ने बताया कि दिग जैन समाज के सभी वर्गों के, सभी समाज के, सभी पंथों के, सभी गुरुओं को मानने वाले साधर्मी साथियों को एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश्य से वर्धमान ग्रुप का गठन किया गया है जिसमें कुल 167 दंपति सदस्य वर्तमान में सदस्य बन चुके हैं। जिनका भव्य शपथ ग्रहण समारोह श्री राजाराम रिसॉर्ट चिंतामन उज्जैन पर रखा गया हैं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दिवेश रश्मि सेठी, संदीप नेहा जैन, दीपक अर्चना जैन, नितिन अंकिता जैन, आशीष टीना जैन रोहित शीतल जैन है एवं कार्यक्रम के सूत्रधार विक्रांत जैन, नीलू बागड़िया है। संरक्षक संजय रेखा पांड्या, अविचल कासलीवाल, प्रतीक चौधरी, राजेश लुहाड़िया, महावीर जैन, शैलेन्द्र जैन, मनोज जैन, पंकज जैन, रोहिल जैन आदि ने समारोह में पधारने का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button