वरुण बत्ता वी ऑप्टिशन का उद्धघाटन, आँखों से संबंधित सभी समस्याओं का होगा समाधान
वरुण बत्ता वी ऑप्टिशन मे ऑपनिंग ऑफर 50 प्रतिशत के साथ है जिसका लाभ शहर वासियों मिल रहा

उज्जैन। शहर मे विजुअल हॉस्पिटल द्वारा तीन बत्ती चौराहा फ्रीगंज विजुअल हॉस्पिटल के नीचे वरुण बत्ता वी ऑप्टिशन का भव्य उद्धघाटन हुआ।
शहर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अरविन्द भटनागर द्वारा 19 जनवरी को वी ऑप्टिशन का उदघाटन किया गया है। प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ अरविंद भटनागर द्वारा विगत 30 वर्षों से सेवा प्रदान की जा रही, जिनमे आँखों से संबंधित सभी समस्याओ का समाधान किया जाता उसी क्रम अब वरुण बत्ता वी ऑप्टिकल शॉप को लेकर आ रहे है जिसमें आधुनिक स्तर पर नम्बर के चश्मे और सनग्लासेस आई ट्रस्टिंग व कांटेक्ट लेंस, सभी वर्ल्ड क्लास ब्रांडेड कंपनी के आँखों से जुड़े उपकरण रहेंगे। वरुण बत्ता वी ऑप्टिशन मे ऑपनिंग ऑफर 50 प्रतिशत के साथ है जिसका लाभ शहर वासियों मिल रहा है।