पाठशाला
लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिक जिम्मेदारी पर हुआ वेबिनार
छात्रों में कर्तव्यनिष्ठा, नागरिक जिम्मेदारी का भाव जागृत किया
उज्जैन। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, घटिया में “लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिक जिम्मेदारी“ विषय पर एक वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में दिल्ली की प्रमुख अधिवक्ता शिवी पांडे और राहुल सिन्हा ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी और जिम्मेदार नागरिक होने के महत्व के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण म्हस्के के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। छात्रों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिससे यह सत्र अत्यंत ज्ञानवर्धक और संवादात्मक बन गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में कर्तव्यनिष्ठा और नागरिक जिम्मेदारी का भाव जागृत करना था।
यह वेबिनार अत्यंत सफल रहा और इसे छात्रों व शिक्षकों द्वारा सराहा गया। इस आयोजन की जानकारी टीजीटी सामाजिक विज्ञान, अंजलि झा द्वारा प्रदान की गई।