समाज संसार

लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड की झोन यात्रा

क्लब द्वारा किए गए सेवा और प्रशासनिक कार्यों के साथ क्लब का वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3233-जी 2 रीजन-7 झोन 1 के झोन चेयरपर्सन लायन पंडित विजय पटेल की झोन चेयरपर्सन यात्रा आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के चार्टर अध्यक्ष एमजेएफ लायन संजय सक्सेना द्वारा क्लब के पूर्व झोन चेयरपर्सन स्वर्गीय देवेंद्र चावड़ा जी को श्रद्धांजलि एवं क्लब पदाधिकारीगण द्वारा अतिथि स्वागत के साथ हुई। तत्पश्चात क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. प्रिंस कुशवाह द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं क्लब सचिव लायन गौतम साहा द्वारा क्लब द्वारा किए गए सेवा और प्रशासनिक कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। क्लब का वित्तीय प्रतिवेदन क्लब कोषाध्यक्ष लाइन डॉ. हिम्मत जनागल द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि लायन पंडित विजय पटेल द्वारा क्लब द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की एवं सेवा गतिवीधी में नवाचार पर अधिक प्रमुखता से कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए। संचालन पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन शैलेश सोनी द्वारा किया गया एवं आभार कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ. गौरव शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button