राजनीति

लहराई धर्म ध्वजा… गुंजा हरे रामा हरे कृष्णा.. फिर श्रीमद्भागवत गीता व कंबलों का भी हुआ वितरण

उज्जैन मे मोहन सरकार को 1 साल पूरे होने पर मना जश्न

उज्जैन। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार बीते एक वर्षों में समृद्धि और खुशहाली की नई राह पर चल रही है। डॉ मोहन यादव कि इस सरकार को एक वर्ष पूर्ण होने पर वैसे तो आज पूरे शहर भर में जश्न मनाया गया लेकिन सिंधी कॉलोनी चौराहे पर एक भव्य आयोजन पूर्णतः धार्मिक तरीके से आयोजित किया गया जिसमें पहले धर्म ध्वजा लहराई गई फिर भजनों के दौरान हरे रामा हरे कृष्णा की गूंज गुंजायमान हुई और फिर श्रीमद्भागवत गीता व जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण कर मानवसेवा भी की गई।
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सिंधी समाज के समाजसेवी गोपाल बलवानी ने बताया कि समाज के वरिष्ठ महेश परियानी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के एक वर्ष के यशस्वी कार्यकाल पर एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां बांटी गई। इस दौरान इस्कॉन मंदिर के पंडितों द्वारा हरे रामा हरे कृष्णा पर भजन कीर्तन किए गए। जिस पर सभी झूम उठे। इस आयोजन में उज्जैन उतर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नेता संजय अग्रवाल, आनंद सिंह खींची, संजय ठाकुर, पंकज मिश्रा, गजेंद्र खत्री विशेष रूप से मौजूद रहे। जिनकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान 500 श्रीमद्भागवत गीता व 500 कंबलों का निशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान सिंधी समाज के रूप पमनानी, दौलत खेमचंदानी, प्रताप रोहरा, जितेंद्र कृपलानी, महेश गंगवानी, किशन भाटिया अजय रोहरा, कमल सहलानी, नरेश धनवानी, राजकुमार पुरास्वानी, नरेंद्र सबनानी, विशाल चंदनानी, कपिल बाशानी, लोकेश आडवानी दीपक बेलानी, उमेश दादलानी, वेद आडवाणी, रवि वासवानी, पार्षद दिव्या बलवानी, स्वाति गजरानी, नीलम माखीजानी, डॉ मीना वाधवानी, रिंकू बेलानी, भारती सनमुखानी के साथ ही बड़ी संख्या में सिंधी समाजजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button