लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मालवा के लोक कलाकारों का सम्मान
श्री सिद्धेश्वर सेन द्वारा लिखे गए गीत पर मालवा की मटकी का हुआ मंचन

उज्जैन। 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में लखनऊ में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर अलग-अलग प्रदेश से आए हुए कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसमें मध्य प्रदेश उज्जैन से मालवा अंचल के लोक नृत्य की प्रस्तुति सिद्ध लोक साँस्कृतिक संस्थान की संचालक स्वाती सेन उखले द्वारा माच गायन एवं मटकी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें श्री सिद्धेश्वर सेन द्वारा लिखे गए गीत पर मालवा की मटकी का मंचन हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने सरकारी आवास पर सभी कलाकारों से संवाद कर, सम्मानित किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत भाव को साकार करती मनोहारी प्रस्तुति के लिए सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। मालवा अंचल की मटकी लोक नृत्य में स्वाति सेन उखले के साथ सहभाग करने वाले कलाकार साथी सोहनी पंवार, गायत्री पंवार, चित्रांशी उखले, बरखा मालवीय, चंचल विश्वकर्मा, मीनाक्षी खांडे, तनु श्री, गरिमा मथनिया, चंद्रेश मथनिया, गगन जौहरी, राजेश जी रहे। यह जानकारी अनिकेत सेन द्वारा दी गई।