खेल-खिलाडी

रोली पण्ड्या मध्य प्रदेश बॉस्केटबॉल टीम की कप्तान

प्री नेशनल कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर रोली पंड्या का चयन हुआ

उज्जैन। भारतीय बॉस्केटबॉल संघ द्वारा हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप अंडर 14 वर्ष में मध्य प्रदेश की सब जूनियर बालिका वर्ग टीम की कप्तान उज्जैन की उभरती खिलाड़ी रोली पण्ड्या को बनाया है।
उज्जैन कार्पोरेशन एरिया बॉस्केटबॉल एसोसिएशन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि विगत दिनों इंदौर में आयोजित प्री नेशनल कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर रोली पंड्या का चयन हुआ है। रोली हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त चयन पर मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, उज्जैन कार्पोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति शर्मा, कोच मनीषा पंवार, प्रगति जैन, प्रियंका संत द्वारा शुभकामनाएं व्यक्त की गई है।

Related Articles

Back to top button