रोमांचक मुकाबले में वार्ड 20 ने वार्ड 34 को हराकर सातवीं नीलम ट्रॉफी पर किया कब्जा
संस्था लक्ष्य द्वारा आयोजित वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला खेला गया

उज्जैन। क्षीरसागर स्टेडियम में संस्था लक्ष्य द्वारा आयोजित वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड 20 ने रोमांचक मुकाबले में वार्ड 34 को हराकर नीलम ट्रॉफी पर कब्जा किया।
अध्यक्ष इरशाद कुरैशी एवं संस्थापक असलम लाला ने बताया कि खेल प्रेमी दर्शकों के बीच सातवीं निशुल्क नीलम ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें वार्ड 20 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए वार्ड 34 को 53 रनों पर रोक दिया और लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। बीट अध्यक्ष आसिफ खान और उपाध्यक्ष इरफान राइन ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तराना विधायक महेश परमार, दादा मनोहर बैरागी, करण कुमारिया, मुकेश भाटी, गोल्डी साहनी, हेमंत सिंह चौहान, वीर सिंह राणा, शफीक खान, बबलू खींची, पवन बारोट, समीर उल हक, धर्मेंद्र गुर्जर, दीपेश परमार, आरिफ अली, अंकित जैन, सुधीर राणा, सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल, पार्षद इमरान खान, छोटेलाल मंडलोई, राजा लाला ने विजेता टीम को और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए। विजेता टीम के कप्तान अनवर हुसैन को 31000 रुपए का चेक और ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम के कप्तान आकिब को 5100 ट्रॉफी एवं मैन ऑफ़ द सीरीज स्पोर्ट्स साइकिल ऑल राउंडर मोहम्मद वसीम प्रदान की गई। पूरे टूर्नामेंट में कमेंट्री के लिए शहर के ख्यातनाम कॉमेंटेटर शफी खान एवं मोहम्मद इकबाल उस्मानी को सुशील दोषी अवार्ड से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में सुखी बग्गा, नईम शाह, नावेद खान, रईस खान पान बिहार, भगवान दादा, नवाब भाई, बाबा जहीरूद्दीन शेख, मोहम्मद अमीन, सोहेल कुरेशी, अर्सलान लाला, जावेद मंसूरी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। आभार बीट अध्यक्ष आसिफ खान ने माना। उपरोक्त जानकारी प्रवक्ता कमल मालवीय, बल्लू लाला ने दी।