रोटरी क्लब उज्जैन ने 1050 अक्षर पोथी प्रदान की
डिस्ट्रिक्ट के 23 जिलों में प्रथम किस्त 15000 अक्षर पोथी वितरित करने का रोटरी क्लब लक्ष्य - ईश्वर चंद्र दुबे

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए किया आयोजन
उज्जैन। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में अक्षर पोथी पुस्तक का सहयोग रोटरी क्लब द्वारा किया गया एक अनुकरणीय कार्य है। निश्चित रूप से उज्जैन ज़िले के सभी असाक्षर को सम्पूर्ण साक्षरता के अभियान में अब आगामी परीक्षाओं में सम्मिलित परीक्षार्थी इस पुस्तक से लाभान्वित होंगे।
उक्त विचार जिला पंचायत सीईओ जयंती सिंह द्वारा रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा 1050 अक्षर पोथी दिए जाने के अवसर पर व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा ज़िले से आए हुए ब्लॉक साक्षरता समन्वयक, जनशिक्षा केंद्र साक्षरता सह समन्वयक को संबोधित करते हुए अक्षर पोथी को प्रत्येक केंद्र तक पहुँचाने के निर्देश दिए रोटरी द्वारा साक्षरता मिशन में किए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही प्रि-प्रायमरी कक्ष निर्माण, स्कूलों में फर्नीचर जैसे अन्य कार्यों की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में जनसहयोग एवं अन्य संस्थाओं का सहयोग भी लेने हेतु अपील की गई है जिला साक्षरता अधिकारी संजय शर्मा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी क्लब उज्जैन के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र दुबे ने बताया मध्यप्रदेश में असाक्षरों को साक्षर कर देश को अग्रणी बनाने का लक्ष्य रोटेरियंस ने अपने मिशन के रूप में अपनाया है। देशभर में चल रहे नव भारत साक्षरता मिशन उल्लास कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए रोटरी क्लब क्लब के साथियों ने अक्षर पोथी प्रिंट कराकर अक्षर साथियों को उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है इस संकल्प में पूर्व मंडलाध्यक्ष रविप्रकाश लंगर की विशेष भूमिका रही है। इसी संकल्प के तहत 23 जिलों में 15000 पुस्तकें वितरित की जा रही है इसी क्रम में गुरुवार को सीईओ जयती सिंह एवं डीपीसी अशोक त्रिपाठी को 1050 अक्षर पोथी पुश्तकें भेंट की। मीटिंग में शामिल सभी समन्वयक , जन शिक्षा केंद्र सह समन्वयक का स्वागत करते हुए आगामी फ़रवरी में आयोजित होने वाली एनआईओएस परीक्षा हेतु रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। रोटरी के पूर्व गवर्नर रवि प्रकाश लंगर ने अपने संबोधन में बताया रोटरी का लक्ष्य पूरे प्रदेश में हर केंद्र तक अक्षर पोथी पुस्तकें पहुँचाना है यह पुस्तकें उन समर्पित अक्षर साथियों के लिए है जो पूरे प्रयास और लगन के साथ प्रदेश के असाक्षर साथियों को साक्षर बनाने में लगे हुए हैं। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रोट जवाहर जैन भी उपस्थित रहे।