रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा रोगियों को पौष्टिक फ़ूड पैकेट वितरित किये
क्षयरोग मुक्त भारत हेतु शासन की निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत टी वी ग्रसित रोगियों को पोषण आहार उपलब्ध कराने हेतु योजना में निरंतर सहयोग करते हुए गत वर्ष की तरह इस वर्ष की शुरुआत

उज्जैन। रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा क्षयरोग मुक्त भारत हेतु शासन की निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत टी वी ग्रसित रोगियों को पोषण आहार उपलब्ध कराने हेतु योजना में निरंतर सहयोग करते हुए गत वर्ष की तरह इस वर्ष की शुरुआत में रोट जवाहर जैन के सहयोग से निर्मित पौष्टिक फ़ूड पैकेट वितरित किये।
क्लब अध्यक्ष ईश्वर चंद्र दुबे ने जिला अस्पताल में जाकर रोगियों को उचित पोषाहार उपलब्ध कराने हेतु उक्त पैकेट औषधि वितरण केंद्र पर लेव टेक्निशियन सरोज चौहान को सुपुर्द किए और रोगियो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर अध्यक्ष के साथ रोट जवाहर जैन, रोट शहीद हाशमी, रोट धीरेन्द्र रैना एवं टी वी सुपरवाइजर मनीष दीक्षित उपस्थित रहे।