खेल-खिलाडी

राहुल बारोड, मुन्नालाल मामोडिया के तकनीकी नेतृत्व में संपन्न हुई अखिल भारतीय विश्वविद्यालय मल्लखंब प्रतियोगिता

देश भर से 70 से अधिक विश्वविद्यालय के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की

उज्जैन। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मल्लखंब पुरुष महिला प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन भोपाल में एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा 5 से 10 जनवरी में किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से 70 से अधिक विश्वविद्यालय के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी। इस प्रतियोगिता हेतु उज्जैन के राहुल बारोड एवं मुन्नालाल मामोडिया को तकनीकी डायरेक्टर नियुक्त किया गया था जिनके तकनीकी नेतृत्व में बिना किसी प्रोटेस्ट के निष्पक्ष एवं निर्विरोध प्रतियोगिता संपन्न हुई।
मुन्नालाल मामोडिया मप्र शासन से विक्रम अवॉर्डी एवं राहुल बारोड अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं निर्णायक है जो कि भारत सरकार के सर्वोच्च खेल पुरस्कार द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए आवेदन भी कर चुके है। इसके साथ ही ये दोनों खेलो इंडिया, नेशनल गेम्स जैसी बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी तकनीकी अधिकारी नियुक्त हो चुके हैं। राहुल बारोड एवं मुन्नालाल मामोडिया ने तकनीकी डायरेक्टर नियुक्त करने हेतु अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ, भारतीय मल्लखंब महासंघ के अध्यक्ष सोनू गहलोत, एल एन सी टी विश्वविद्यालय भोपाल के शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर पंकज कुमार जैन का आभार व्यक्त किया। इनकी इस उपलब्धि पर पार्षद बबीता घनश्याम गौड़, डॉ विद्या जोशी, डॉ बी के मेहता, डॉ पी एन तिवारी, नरेंद्र गर्ग, मोहन लाल धाकड़, कैलाश यादव, ओम प्रकाश त्रिवेदी, घनश्याम गौड़, शेखर पाठक, अविनाश ललावत एवं समस्त मल्लखंब प्रेमियों ने हर्ष जताते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button