राजनीति

राहुल गांधी पर एफआईआर के विरोध में अमित शाह के 3 पुतले फूंके

अमित शाह इस्तीफा दो के नारो से गूंजा गोपाल मन्दिर चोराहा

उज्जैन। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में गोपाल मंदिर चौराहे पर आंदोलन किया गया। गोपाल मंदिर चौराहा अमित शाह इस्तीफा दो के नारों से गूंज उठा। वहीं धरने के बाद रैली के रूप में निकले कांग्रेसियों ने अमित शाह के 3 पुतले फूंके।


संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि शहर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, पार्षद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश के गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए इस्तीफे की मांग कर गृह मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं से पुलिस प्रशासन ने पुतले छीनने के भी प्रयास किये। लेकिन कांग्रेसियों ने एक के बाद एक तीन पुतले फूंक डाले। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, वरिष्ठ नेता बटुक शंकर जोशी, नेता प्रति पक्ष रवि राय, महेश सोनी, राजेंद्र राठौर, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, ओम रामी, प्रेमलता रामी, सोनिया ठाकुर, मोहित जयसवाल, परमानंद मालवीय, मेहताब लाला, अभीषेक शर्मा, विरेन्द्र गोसार, कैलाश बिसेन, सुनील जैन, दारा सिंह राणा, भरत पंड्या, कैलाश बिसेन, नाना तिलकर, गब्बर कुवाल, श्याम जटिया, संचित शर्मा, निलेश खुले, चुन्नी लाल धैर्य, प्रकाश सोलंकी, अर्पित यादव, वरुण शर्मा, अनील देवधरे, हिमांशू शुक्ल, सरदार सिंह, उमेश यादव, गुल्लू खत्री, अर्पण राठौर, अल्ताफ खान, दानैश राठी, कल्पना कुंभारे, मदीना अली, ऊषा मालवीय, ममता गुना वादिया, हेमन्त कोली, मनोहर गोहर, सतीश शुक्ल, राजेंद्र सारसवाल, अर्जुन मालवीय,अनील चौहान, दीपेश जैन, शंकर परमार, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, अंतर सिंह चौधरी, नौशाद भाई, आदित्य नामदेव, संदीप सूर्यवंशी, हर्ष जैन, शाहनवाज खान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button