KT खबर
राहगीरी में विशेष बच्चे करेंगे लाठी-काठी, लेझिम, पाउली का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चे ठण्ड के मौसम में करेंगे प्रदर्शन
उज्जैन। अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चे ठण्ड के मौसम में शहरवासियों के लिए मौज मस्ती, मनोरंजन, खेलकूद से भरी आनन्द की सुबह राहगीरी 2025 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में राहगीरी के अवसर पर लाठी-काठी, लेझिम एवं पाउली का अद्भूत प्रदर्शन करेंगे। उक्त जानकारी आश्रम की ओर से मोनिका दीदी एवं गोरी दीदी ने दी।