KT खबर
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित हुए राहुल गुर्जर
निर्वाचित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा सर्वप्रथम प्रयागराज जाकर यात्रियों की सेवा करेंगे, जल्द होगा उज्जैन से दल रावन होगा

उज्जैन। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर, राष्ट्रीय महामंत्री प्रतीक निगम, प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र सक्सेना के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के प्रदेश अध्यक्ष मुरली निगम ने राहुल गुर्जर को राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित किया है।
श्री गुर्जर की नियुक्ति पर मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष व हिंदू टाइगर फोर्स राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह चौहान, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष केपी ठाकुर की उपस्थिति में निर्वाचित पत्र सौंपा। निर्वाचित होते ही राहुल गुर्जर ने संकल्प लिया है कि हिंदू आस्था का सबसे बड़ा महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा है वे सैकड़ो कार्यकर्ताओं को लेकर बहुत जल्दी प्रयागराज रवाना होंगे और वहां जाकर सनातनी धर्म योद्धाओं की सेवा पूरे कुंभ मेले में करेंगे। राहुल गुर्जर ने विश्वास दिलाया कि 14 फरवरी को निकालने वाली शहीद तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लेकर उपस्थित होंगे।
श्री गुर्जर की नियुक्ति होने पर लाड सिंह गुर्जर, भगवान सोंती, सुरेश गुर्जर तराना, उज्जैन जिला अध्यक्ष अजय धामधारा, शाजापुर जिला उपाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, रोहित गुर्जर, भोपाल जिला अध्यक्ष दीपेश खरे, रतलाम जिला अध्यक्ष संजय गिरी, सीहोर जिला अध्यक्ष राजकुमार महेश्वरी, भोपाल संभाग अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, उज्जैन महामंत्री विजय पाल बना घोंसला, सचिन वैष्णव चोमा, उज्जैन सचिव विकास आंजना सहित हजारों कार्यकर्ता पदाधिकारी ने शुभकामना बधाई दी।