पाठशाला

राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज से जोड़ता है -डॉ राम मोहन शुक्ला

स्वच्छता, साक्षरता, डिजिटल भारत के लिए किये जा रहे कार्य की प्रशंसा, शिविर दर्पण का किया विमोचन

उज्जैन। राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज से जोड़ता है यह दूसरों के लिए जीना सिखाती है। यह युवाओ को समाज के प्रति संवेदनशील बनाती हैं।
यह बात प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय माधव कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के गोद ग्राम सोडंग में चल रहे विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना विक्रम विश्व विद्यालय के पूर्व समन्वयक डॉ राम मोहन शुक्ला ने शिविर में स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कही। स्वयंसेवकों के द्वारा सोडंग में स्वच्छता, साक्षरता, डिजिटल भारत के लिए किये जा रहे कार्य की भी डॉ शुक्ला के द्वारा प्रशंसा की। डॉ शुक्ला ने शिविर दर्पण का भी विमोचन किया। अध्यक्षता स्वयंसेवक मेघा परिहार ने की। कार्यक्रम को डॉ अल्पना दुभाषे, डॉ सुनील जोशी, डॉ जी एल खांगोड़े, डॉ एम एस मंसूरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज सारवान एवं डॉ ममता पंवार तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक अजय सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन स्वयंसेवक संयम जैन ने किया एवं आभार नेहा ने माना।

Related Articles

Back to top button