कला का कोना

राष्ट्रीय संगोष्ठी में आचार्य शैलेन्द्र पाराशर का हुआ सारस्वत सम्मान

शैक्षिणिक, सामाजिक, अकादेमिक, अध्यापन, साहित्यिक, आध्यात्मिक, लेखन, अध्ययन, नवाचारों एवं शोधोन्मुखी पाँच दशकों की अविराम यात्रा की बहुआयामी उपलब्धियों के लिए सम्मान किया

उज्जैन। शासकीय महाविद्यालय, महिदपुर द्वारा राट्रीय शिक्षा नीति 2020 : शोध कौशल एवं नवाचार विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आचार्य शैलेन्द्र पाराशर का शैक्षिणिक, सामाजिक, अकादेमिक, अध्यापन, साहित्यिक, आध्यात्मिक, लेखन, अध्ययन, नवाचारों एवं शोधोन्मुखी पाँच दशकों की अविराम यात्रा की बहुआयामी उपलब्धियों के लिए शाल-श्रीफल, स्मृतिचिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर प्राचार्य डॉ. आशा सक्सेना, राष्ट्रीय संगोष्ठी संयोजक डॉ. प्रभाकर मिश्र, सह-संयोजक, डॉ. सुनील कुमार चौधरी, प्राध्यापकों एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सारस्वत सम्मान किया।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में सूरत, देहली एवं विषय विशेषज्ञों, वक्ताओं, अतिथियों एवं शोधार्थियों ने विषय केन्द्रित व्याख्यान एवं शोधपत्रों का वाचन किया। अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. नैना तिवारी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रज्ञा शर्मा ने किया एवं आभार डॉ. प्रभाकर मिश्र ने अभिव्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button