राष्ट्रीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास
विक्रम विश्वविद्यालय ने कई पुरस्कार अर्जित कर अपना परचम लहराया

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा नोएडा, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय ने कई पुरस्कार अर्जित कर अपना परचम लहराया।
विद्यार्थियों के दल के टीम मैनेजर एवं विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षक इंजीनियर द्वारिका प्रसाद ने बताया कि माइम विधा के अंतर्गत प्रदीप जूनवाल, नैना बेलिया, नेहा सिसोदिया, वर्षा ठाकुर, दीपक दुबे, तनवीर अहमद के दल ने तृतीय स्थान हासिल किया। साथ ही कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग एवं रंगोली में देव परमार ने क्रमशः प्रथम, तृतीय और तृतीय स्थान अर्जित किया। विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, सिर्फ उस प्रतिभा को सही दिशा देने की आवश्यकता है जो कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा बखूबी किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।